Responsive Ad Slot

Latest

News

Sports

News

Football

News

America

News

Tech

News

Games

News

VIDEO

Videos

News By Picture

Featured

खेती से लाखों कमाई? पूछा तो भड़क गए मंत्रीजी

No comments

मध्य प्रदेश में खेती और उससे मिल रहे रिटर्न्स की अजब स्थिति सामने आई है। बीते 3 सप्ताह में 24 किसानों की आत्महत्या हुई लेकिन खेती से जुड़े शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट के 18 मंत्रियों को खेती से अच्छा-खासा मुनाफा हुआ। इतना ही नहीं, जब एक नेता से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ इस लहजे में जवाब दिया, 'तू आजा, बैठ के बता दूंगा।'
कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन से खेती की हालत पर बात करते ही वह उपलब्धियां गिनवाना शुरू कर देते हैं। उनके मुताबिक, इस साल 26 प्रतिशत ग्रोथ, तीसरे साल लगातार ग्रोथ रेट 20 प्रतिशत के पार, 5 कृषि कर्मण अवॉर्ड्स जैसी उपलब्धियों इस राज्य को हासिल हैं। वह कहते हैं, हमारा राज्य 6 सालों से दो बार 'सबसे तेज कृषि ग्रोथ' में अवॉर्ड हासिल कर रहा है। वह कहते हैं कि देश में सबसे ज्यादा उत्पादन के मामले में भी मध्य प्रदेश शीर्ष पर है।
फिर किसान परेशान क्यों हैं? इस सवाल पर वह कहते हैं, मैं यह भोपाल जाकर बताऊंगा। साल 2013 में इलेक्शन कमिशन को सौंपे ऐफिडेविट में मध्य प्रदेश के मंत्रियों ने दावा किया कि वह खेती से लाखों कमा रहे हैं। फिर इतनी संख्या में किसानों की आत्महत्याएं क्यों हो रही हैं?
20 कैबिनेट मंत्रियों में से 18 ने माना कि उनकी आय के मुख्य सोर्सेज में कृषि भी है। नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, प्रकाश धुर्वे, विजय सिंह जैसे नेताओं ने माना है कि वे कृषि से अच्छा-खासा कमा रहे हैं। यहां तक कि इनमें से मिश्रा, भार्गव और पवैया जैसे नेताओं ने तो कृषि को एकमात्र इनकम करार दिया है।

2013 में सौंपे ऐफिडेविट के मुताबिक, मिश्रा ने 13 लाख प्रतिमाह कृषि आय का जिक्र किया। जब हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने पूछा कि वे ऐसे टिप्स साझा करें, जिससे किसानों को भी कृषि से बेहतर कमाई हो, तो वे भड़क गए। उन्होंने कहा, 'तू आ जा, बैठ के बता दूंगा।'
कैबिनेट कॉलीग भार्गव का कहना था, 'किसानों की आत्महत्याएं लोकल लीडरशिप के कंट्रोल से रोकी जा सकती हैं। मेरी विधानसभा क्षेत्र में कृषि लाभप्रद है, एक भी किसान ने आत्महत्या नहीं की है।'

परेशान किसानों में से एक विजय सिंह 5 लाख कर्ज तले दबे हैं और सिंचाई न होने के चलते फसल से मुनाफा नहीं कमा पा रहे हैं। जमीनी हकीकत यह है कि किसान साहूकारों से ऋण लेकर बैंक का ब्याज भर रहे हैं, जिससे वे डिफॉल्टर न हो जाएं। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा कहते हैं कि आपको एक भी बेजेपी नेता खेती-किसानी के कर्ज तले दबा हुआ नहीं मिलेगा। किसानों को इन नेताओं से खेती से लाखों कमाने की तरकीब सीखनी ही चाहिए।

REGISTRATION FOR AMARNATH YATRA 2017 IN HINDI

No comments
श्री अमरनाथ यात्रा 2017 के तीर्थयात्रियों के पंजीकरण की प्रक्रिया 01 मार्च 2017 से सभी बैंक शाखाओं  में शुरू हो चुकी है। श्री अमरनाथ श्राईन बोर्ड के अध्यक्ष व जम्मू-कश्‍मीर के राज्यपाल ने बैंक के माध्यम से यात्रियों के पंजीकरण के लिए निम्न प्रक्रिया जारी की है:-
1. पंजीकरण और यात्रा परमिट पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर जारी की जाएगी।
2. एक यात्रा परमिट सिर्फ एक यात्री के पंजीकरण के लिए मान्य होगा।
3. यात्रियों के पंजीकरण के लिए प्रत्येक पंजीकरण शाखा को एक निश्चित प्रतिदिन /प्रति रूट कोटा आवंटित किया गया है। पंजीकरण कार्यालय यह सुनिश्चित करेगा कि यात्रियों की संख्या आवंटित प्रतिदिन / प्रति रूट की संख्या से अधिक न हो।


4. यात्रा के लिए 13 वर्ष से कम या 75 वर्ष से ज्यादा आयु तथा 6 सप्ताह से अधिक की गर्भवती महिला का पंजीकरण नहीं किया जाएगा।
5. प्रत्येक यात्री को यात्रा का परमिट प्राप्त करने के लिए एक आवेदन-पत्र और एक अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र (सी.एच.सी.) जमा करना होगा। आवेदन पत्र और सी.एच.सी. का प्रारूप तथा अधिकृत डॉक्‍टरों /चिकित्सा संस्थानों की सूची एस.ए.एस.बी. की वेबसाइट www.shriamarnathjishrine.com. पर उपलब्ध है।
6. पंजीकरण शाखा के द्वारा यात्रियों को आवेदन-पत्र और सी.एच.सी. निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

7. यात्रा परमिट के आवेदन के लिए, आवेदक-यात्री को निम्न दस्तावेज पंजीकरण अधिकारी को जमा करने होंगें:-
क) भरे गए निर्धारित आवेदन-पत्र तथा
ख) अधिकृत डॉक्‍टर / चिकित्सा संस्था द्वारा 10 फरवरी, 2017 या इसके बाद जारी निर्धारित अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र
ग) चार पासपोर्ट आकार के फोटो (तीन यात्रा परमिट के लिए तथा एक आवेदन पत्र के लिए)

8. पंजीकरण अधिकारी निम्न की जाँच करेगा:
क) क्या यात्री के द्वारा आवेदन-पत्र सही-सही भरा गया है और हस्ताक्षरित किया गया है ?
ख) क्या सी.एच.सी. अधिकृत डॉक्‍टर /चिकित्सा संस्थान द्वारा जारी किया गया है ?
ग) क्या सी.एच.सी. 10 फरवरी, 2017 को या इसके बाद जारी किया गया है ?

9. यात्री द्वारा की जाने वाली यात्रा का दिन विशेष (सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार या रविवार) यात्रा परमिट पर मुद्रित किया जाएगा। यात्रा परमिट पर मुद्रित किए गए दिन को यात्री बलटल और चंदनवाड़ी (पहलगाम) स्थित एक्सेस कंट्रोल गेट को पार करने की आज्ञा दी जाएगी।

10. बैंक शाखा यह सुनिश्चत करेगी कि जिस दिन एक्सेस कंट्रोल गेट को पार करने के लिए यात्रा परमिट जारी किया गया है वह दिन और यात्रा परमिट पर मुद्रित दिन (सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार या रविवार) एक समान है।

11. यात्री परमिट प्रपत्र में यात्रा का वर्ष और दिन मुद्रित नहीं किया गया है इसलिए जारी करने वाली बैंक शाखा के लिए यह अनिवार्य है कि वह यात्रा का वर्ष और दिन की मुहर लगाए या लिखकर अंकित करे और इस प्रकार लिखे गए या मुहर लगाए गए यात्रा के दिन और वर्ष के ऊपर एक पारदर्शी टेप चिपकाएँ। (पारदर्शी टेप का चिपकाया जाना महत्वपूर्ण है ताकि यात्रा के दिन और तारीख में कोई गड़बड़ी न की जा सके)। हालांकि यात्रा की तिथि, वर्ष और बैंक शाखा की मुहर यात्रा परमिट जारी करने के समय ही लगाई जाएगी। किसी भी स्थिति में यात्रा परमिट पर अग्रिम मुहर नहीं लगाई जाएगी। इस तथ्य को विशेषकर सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

12. यदि आवेदन-प्रपत्र और सी.एच.सी सही है तो पंजीकरण अधिकारी आवेदक को प्रत्येक यात्रा परमिट के लिए रूपये 50 के भुगतान पर (इस राशि में 35 रूपये एस.ए.एस.बी. के खाते में चले जाएंगे और शेष राशि बैंक के पास रहेगी) तथा पैरा 13 से 16 में वर्णित निर्देशों का पालन करने पर एक यात्रा परमिट जारी करेगा।

13. पंजीकरण अधिकारी आवेदन-पत्र और सी.एच.सी. में वर्णित विवरण के आधार पर नियत स्थान पर यात्रा परमिट प्रपत्र में पासपोर्ट आकार की फोटो चिपकाएगा। यात्रा की तिथि भी सही-सही अंकित की जाएगी।

14. पंजीकरण अधिकारी यात्रा परमिट पर इस प्रकार से हस्ताक्षर करेगा और बैंक शाखा की सील लगाएगा कि सील का एक हिस्सा आवेदक की फोटो पर तथा शेष हिस्सा परमिट पर अंकित हो जाए। हालांकि यात्रा की तिथि, वर्ष और बैंक शाखा की मुहर यात्रा परमिट जारी करने के समय ही लगाई जाएगी। किसी भी स्थिति में यात्रा परमिट पर अग्रिम मुहर नहीं लगाई जाएगी। इस तथ्य को विशेषकर सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

15. आवेदक-यात्री को यात्रा परमिट जारी करने से पहले पंजीकरण अधिकारी निम्न विवरणों का ब्यौरा प्रस्तुत करेगा।
क) यात्रा परमिट जारी करने की तारीख
ख) यात्रा परमिट का क्रमांक
ग) आवेदक यात्री का नाम, पता और टेलीफोन/मोबाइल नं.
घ) आपातकालीन स्थिति में सूचना देने के लिए आवेदक यात्री द्वारा नामित व्यक्ति
ड) तीर्थ यात्रा का मार्ग
च) बलटल /पहलगाम से यात्रा प्रारंभ करने की तारीख
16. पंजीकरण अधिकारी बलटल मार्ग के लिए BALTAL तथा पहलगाम मार्ग के लिए PHALGAM अंकित करते हुए यात्रा परमिट जारी करेगा।

5 राज्यों के चुनाव परिणाम से पहले 6 राज्यों में ओले गिरे

No comments


भोपाल। 11 मार्च को 5 राज्यों के चुनाव परिणाम आने से पहले 6 राज्यों में अचानक मौसम बदल गया। बादल घिर गए। तापमान तेजी से नीचे की ओर गिर गया। सर्द हवाएं चलने लगीं। कई जगह बारिश हुई और ओले भी गिरे। जम्मू कश्मीर के अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, ​हरियाणा और मध्यप्रदेश सीधे प्रभावित हुए हैं।

इन राज्यों में करीब 90 से ज्यादा जिलों में तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में बारिश के साथ ओले पड़ने की भी खबर है। उतर भारत के कई हिस्सों में हल्की हल्की बारिश हो रही है। पहाड़ों में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। वहीं कश्मीर के कई हिस्सों में सुबह से ही बर्फबारी जारी है। हल्की फुहार और बर्फीली हवाओं ने मौसम को एकबार फिर सर्द बना दिया, जिसका असर उतर भारत में देखने को मिल रहा है।

तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी दिल्ली में कल बारिश के बाद न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम बदलने के बाद एक बार फिर लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं।


JABALPUR टिपोरे की कॉलर से 6, टिपोरी के कपड़ों में मिलीं 7 नकल पर्चियां

No comments

जबलपुर। गुरुवार को 12वीं के अर्थशास्त्र के पर्चे में रानी दुर्गावती कन्या शाला गंगानगर गढ़ा में 2 नकलची पकड़ाए। जिसमें एक छात्रा भी शामिल है। प्राइवेट छात्र के रूप में परीक्षा दे रहे छात्र ने बड़ी चतुराई से शर्ट की कॉलर में नकल पर्चियां छिपा रखी थी। जांच के दौरान छात्रा से भी 7 नकल पर्चियां भी बरामद हुईं। दोनों के खिलाफ नकल प्रकरण तैयार कर रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल भेज दी गई है।

नगर निगम शिक्षा अधिकारी व उड़नदस्ता प्रभारी वीणा वर्गीस ने बताया कि रानी दुर्गावती गढ़ा में परीक्षा के दौरान जब संदेह के आधार पर एक छात्र की तलाशी तो कॉलर में छिपा कर रखी 6 नकल पर्चियां बरामद हुईं। एक छात्रा की तलाशी में 7 नकल की पर्चियां मिलीं। 

2 पर्यवेक्षकों के खिलाफ कार्रवाई 
बोर्ड परीक्षाओं के तहत आज रानी दुर्गावती शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगानगर गढ़ा में नकल पकड़े जाने पर कलेक्टर महेश चन्द्र चौधरी ने इस परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष और यहां तैनात दो पर्यवेक्षकों की असंचयी प्रभाव से दो वेतन वृद्धि रोकने तथा कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिये हैं। 

रानी दुर्गावती कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परीक्ष केन्द्र में नकल के ये प्रकरण नगर निगम की शिक्षा अधिकारी श्रीमती बीना वर्गीस के नेतृत्व में गठित उड़न दस्ता द्वारा पकड़े गये थे। केन्द्राध्यक्ष और पर्यवेक्षकों की दो वेतन वृद्धि रोकने और कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व परीक्षार्थियों की प्रभावी ढंग से तलाशी न लेने तथा नकल रोकने में असफल होने पर दिये गये हैं। 

रानी दुर्गावती कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला गंगानगर गढ़ा के परीक्षा केन्द्र का केन्द्राध्यक्ष शासकीय हाई स्कूल गाड़ाघाट पाटन के प्राचार्य अशोक कुमार लडिया को बनाया गया है। उनके साथ जिन दो पर्यवेक्षकों की वेतन वृद्धि रोकने और कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिये गये हैं उनमें रानी दुर्गावती शासकीय माध्यमिक शाला की उच्च श्रेणी शिक्षक श्रीमती तनुश्री गुप्ता तथा इसी शाला की सहायक शिक्षक श्रीमती सुधा तिवारी शामिल हैं। इन्हें रानी दुर्गावती कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला गंगानगर परीक्षा केन्द्र में पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया था।


सलाम सरताज को और लानत...

No comments

सरताज लखनऊ में पुलिस की गोली से मारे गये आतंकवादी सैफुल्लाह के पिता है, भारतीय संसद से लेकर आम आदमी भी उन्हें सलाम कर रहा है, क्योंकि उन्होंने अपने देशद्रोही बेटे का मुंह भी देखने से इंकार कर दिया और लानत भेज रहा है उन पर जिन्हें महीनों पहले से ऐसी वारदात होने की मुक्कमल सूचना थी। उत्तर प्रदेश की सरकार अपने हिसाब से, मध्यप्रदेश सरकार अपने हिसाब से केंद्र सरकार अपने हिसाब से इस हिसाब को चुकाने की योजना बना रही थी। देश के बारे में एक भारतीय की नजर से सोचने की फुर्सत किसी को नहीं थी। वोट बैंक और प्रतिद्वंदी राजनीतिक दल को नीचा दिखाने के मंसूबे में जुटे लोग आज भी सबूत मांग रहे है। देश विरोधी ताकतों के खिलाफ सबसे बड़ा गुस्सा सरताज का है और वे सलाम के हकदार हैं।


उत्तर प्रदेश के पुखराया में 20 नवम्बर को हुआ रेल हादसे के बाद शम्सुल हौदा तक पहुंचने के साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस को वो सारी जानकारी मिल गई थी, जिस पर अब कार्रवाई हो रही है या होगी। चुनाव के समीकरण को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस को विचार करने लिए कहा गया। कार्रवाई तो उसे शाजापुर ट्रेन ब्लास्ट के बाद मजबूरन करना पड़ी। तेलगाना पुलिस ने मध्यप्रदेश उत्तर प्रदेश और केंद्र को अलर्ट भेजा था। उत्तर प्रदेश पुलिस आज भी इस मामले में कुछ पर्दा रखे हैं। जानकारी देना नहीं चाहती है, तथ्यों को तोडा मरोड़ा जा रहा है।

केंद्र ने एनआईए को जाँच सौप दी है। एनआईए के साथ देश के सरताज ब्रांड अनेक लोग है, पर राजनीति कभी किसी असीमानंद अभी किसी प्रज्ञा तो कभी किस और का नाम तलाश लेती है महाराष्ट्र में आये अदालती फैसले इसके उदाहरण है। यह सब बंद कीजिये देश हित में। सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत तो अभी आईएस आईएस के विरुद्ध सबूत मांगना कौन सी राजनीति है। बंद कीजिये देश सरताज को सलाम और आपको .......! कह रहा है।

यूपी में भाजपा प्रत्याशी के बेटे ने महिला पुलिस अधिकारी को डंडों से पीटा

No comments


शाहजहांपुर। अभी तो यूपी चुनाव के परिणाम सामने नहीं आए और भाजपाईयों की गुंडागर्दी का मामला रजिस्टर्ड हो गया। विधानसभा क्षेत्र पुवायां से भाजपा के विधायक पद हेतु प्रत्याशी चेतराम के बेटे ने एक महिला दरोगा एवं उनके साथ मौजूद टीम पर डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में सारी पुलिस टीम घायल हो गई। भाजपा प्रत्याशी चेतराम, मूलत: कांग्रेस नेता हैं एवं 4 बार विधायक रह चुके हैं। इस बार भाजपा ने उन्हे आमंत्रित किया और टिकट भी दिया। 


घटना बुधवार 8 मार्च 17 रात 8 बजे की है। पुलिस अधीक्षक शहर कमल किशोर ने बताया कि थाना सदर बाजार में तैनात महिला दरोगा सुषमा यादव व सिपाही अजय मलिक टाउन हॉल तिराहे के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी एक दो पहिया वाहन रोका गया और चालक से उसके कागज मांगने पर चालक ने बताया कि वह पूर्व विधायक का बेटा है। तब गाड़ी छोड़ दी गई। इसके बाद एक स्कार्पियो गाड़ी यूपी 77 एम 7777 से आधा दर्जन लोग आए और उन्होंने महिला दरोगा सुषमा यादव व सिपाही अजय मलिक को डंडों से पीटना शुरु कर दिया। इस मारपीट में महिला दरोगा व सिपाही घायल हो गए। वही मारपीट करने के बाद सभी हमलावर गाड़ी समेत भाग गए।

एसपी शहर के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही उनके साथ सीओ सिटी अबनीश्वर चंद श्रीवास्तव सहित तमाम फोर्स मौके पर पहुंच गया तथा घायल सिपाही व दरोगा को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा वही हमलावरों की तलाश में छापेमारी की गई पुलिस ने अभिषेक,  मुकेश के अलावा पूर्व विधायक चेतराम का पुत्र अनुज को गिरफ्तार कर लिया है। 

पूर्व विधायक चेतराम चार बार कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं और इस बार उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर पुवायां से चुनाव लड़ा है। पूर्व विधायक चेतराम का कहना है महिला दरोगा ने उनके बेटे के साथ मारपीट की और पैरों से ठोकर मारी। सूचना मिलने पर जब बड़ा बेटा वहां पहुंचा तो दरोगा ने उसके साथ भी बदसलूकी की इसी पर बात आगे बढ़ गई थी।


SBI: आम खाताधारकों को उठाना होगा जनधन खातों का खर्चा

No comments


नई दिल्ली। सरकार ने गरीब नागरिकों को 0 बेलेंस वाले जनधन खातों का तोहफा दिया। अब इसकी कीमत आम खाताधारकों को चुकानी होगी। एसबीआई ने हाल ही में जो मिनिमम बैलेंस ना होने पर पेनल्टी की शर्त रखी है उसका लक्ष्य यही है कि जनधन खातों पर होने वाला खर्चा आम खाताधारकों से वसूला जा सके। खुद एसबीआई चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने यह खुलासा किया है। उन्होंने यह भी बताया कि फैसले पर दोबारा विचार के लिए सरकार से अभी तक कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली हैै। ऐसा कुछ आया तो विचार हो सकता है। बता दें कि सरकार की ओर मीडिया में प्रचारित कराया गया था कि उसने एसबीआई से पुनर्विचार के लिए कहा है।

एसबीआई ने क्या बनाया था नियम?
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने पांच साल के अंतराल के बाद एक बार फिर से बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर जुर्माना वसूलने का फैसला किया है। यह जुर्माना 1 अप्रैल से लागू होगा। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने इसके अलावा एटीएम सहित दूसरी सेवाओं के चार्ज में भी बदलाव किया है। एसबीआई के नए नियमों के अनुसार सेविंग अकाउंट्स में तीन बार कैश जमा कराना निशुल्क रहेगा लेकिन इसके बाद हर कैश ट्राजैक्शन पर 50 रुपये का चार्ज और सर्विस चार्ज देना होगा। वहीं करंट अकाउंट के मामले में यह चार्ज अधिकतम 20,000 रुपये भी हो सकता है। एसबीआई के नए नियमों के अनुसार, अगर आप अपने बैंक खातों में निर्धारित मिनिमम ऐवरेज बैलेंस (एमएबी) नहीं रखते, तो हर महीने 100 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है और इस पर आपको सर्विस टैक्स भी देना होगा।

कैसे लगेगा जुर्माना?
नए नियमों के अनुसार, एमएबी शुल्क बैंक शाखा की जगह के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। शहरी इलाके के खाताधारकों के खाते में अगर मिनिमम बैलेंस 5,000 रुपये का 75% होगी, तो उन्हें जुर्माने के रूप में 100 रुपये और उस पर सर्विस टैक्स देना होगा। वहीं अगर बकाया न्यूनतम राशि के 50 प्रतिशत अथवा उससे भी कम है तो ऐसी स्थिति में बैंक 50 रपये और सर्विस टैक्स वसूलेगा। तो ग्रामीण इलाकों के खाताधारकों के मामले में यह जुर्माना न्यूनतम रह सकता है।


© All Rights Reserved
Share By ❤️ Vishal