नोटबंदी के बाद से रियल एस्टेट और वेडिंग मार्केट की तरह टूर एंड ट्रेवल इंडस्ट्री को भी करारा झटका लगा है। नोटबंदी के करीब 40 दिन बाद भी कारोबार में मामूली सा ही सुधार हुआ है जिसे इस कारोबार से जुड़े लोग नाकाफी बता रहे हैं।
अभी भी धंधे में करीब 85 फीसदी तक की भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। हर साल क्रिसमस व नववर्ष के सीजन में देश-विदेश जाने के लिए अच्छी खासी बुकिंग हो जाती थी। मगर इस बार स्थिति काफी खराब है।
गुरुग्राम की टूर एंड ट्रेवल एजेंसी संचालकों का कहना है कि नवंबर से लेकर मध्य जनवरी तक का सीजन कारोबार की दृष्टि से काफी मुफीद होता है। मगर आठ नवंबर के बाद से इस इंडस्ट्री की कमर ही टूट गई है।
विदेश स्थित टूरिस्ट प्लेसों पर क्रिसमस व न्यू ईयर सेलिब्रेट करने वालों की संख्या में 98 फीसदी तक की कमी आई है। थाइलैंड, सिंगापुर और मलयेशिया का रुख थोड़े से ही लोग कर रहे हैं। वहीं अमेरिका व यूरोप जाने वालों की तादात नाममात्र की है।
कॉरपोरेट, आईटी-बीपीओ सहित अन्य सेक्टरों से जुड़े लोगों की बुकिंग में भी भारी कमी आई है। जो लोग हर साल बाहर जाते थे उन लोगों ने भी इस बार नोटबंदी के कारण इससे दूरी बना ली है।
एमजी रोड स्थित कृष्णा एयर ट्रेवल के संचालक बीएन लाल का कहना है कि लोग हमेशा कैश से ही बुकिंग कराते थे। अब किसी के पास इतना कैश नहीं है। इस कारण लोग बुकिंग को लेकर उत्साहित नहीं है। जो लोग हर साल सिंगापुर, यूरोप और अमेरिका जाते थे वह गोवा व केरल तक ही सीमित रह गए हैं।
सोहना रोड स्थित एक टूर एंड ट्रेवल एजेंसी एग्जीक्यूटिव मनोज कुमार का कहना है कि अभी भी काफी ऐसे लोग बुकिंग के लिए आ रहे हैं जिनके पास 500 व हजार की पुरानी करेंसी है। मगर इसे लिया नहीं जा रहा है। डिजिटल पेमेंट करने वालों की संख्या काफी कम है और नई करेंसी किसी के पास नहीं है। ऐसे में कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया है।
बड़ी-छोटी हर एजेंसी का धंधा मंदा...
गुरुग्राम में 100 से अधिक टूर एंड ट्रेवल एजेंसियां हैं। इसमें से 40 के करीब बड़े आकार वाली हैं। इन सभी का धंधा नोटबंदी के बाद से प्रभावित हुआ है। इस इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि अभी स्थिति सुधरने में करीब चार से पांच माह और लगेंगे।
कहां के लिए लोग करा रहे हैं बुकिंग व पैकेज...
देश के पर्यटन स्थल========-पैकेज(रुपये)===============अवधि
गोवा =================10,999-12,500============चार रात
मनाली=================6,999-8,999 ============तीन रात
केरल=================23,999-25,500============छह रात
कश्मीर===============19,999-21,850============चार रात
विदेश...
सिंगापुर==============40,000-56,990 ===============चार रात
मलेशिया ==============35,000-55,500=============चार रात
बैंकाक =================35,000-49,990=============चार रात
Source : AmarUjala