Responsive Ad Slot

Latest

News

विराट कोहली ने दी सफाई, अनुष्का संग अभी नहीं हो रही सगाई

Friday, 30 December 2016

/ by Admin

क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए देहरादून पहुंचे हुए हैं. हाल में सोशल मीडिया में खबरें फैल रही हैं कि ये दोनों 1 जनवरी को यहां सगाई करने वाले हैं. लेकिन विराट कोहली के इस के एक ट्वीट ने सभी को शांत कर दिया है.


अनुष्का शर्मा संग अपनी सगाई की अफवाहों पर विराम लगाते हुए विराट ने ट्वीट किया कि उन दोनों की अभी सगाई नहीं हो रही है और जब भी उनकी जिंदगी वह ऐसा खास दिन आएगा, वह छुपाएंगे नहीं.


हालांकि कल सोशल मीडिया पर दोनों की सगाई की चर्चा इतनी जोरदार थी कि लोगों ने इस सेलेब्रिटी जोड़े को बधाई देना भी शुरू कर दिया है. फिलहाल विराट-अनुष्का साल के आखिरी दिनों को सेलिब्रेट करने के लिए ऋषिकेश से 17 किलोमीटर दूर नरेंद्रनगर के होटल आनंदा में ठहरे हैं.

Source :

Don't Miss
© All Rights Reserved
Share By ❤️ Vishal