लेकिन इसका आयोजन चक्रधरपुर मंडल को करना था. जिसके बाद चक्रधरपुर मंडल के वरीय मंडल वित्त प्रबंधक ने एजेंसी के संचालक को चक्रधरपुर बुला कर पूरे कार्यक्रम का जानकारी प्राप्त किया था. परंतु बाद में कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला लिया गया. जिसके बाद नाराज रेलककर्मी व मेंस कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने महासचिव एसआर मिश्रा को पूरी घटना की जानकारी देते हुए
टूर का आयोजन सुनिश्चित करवाने की मांग की. इसके बाद एसआर मिश्रा ने दूरभाष पर बताया कि रेलकर्मी के मनोरंजन के लिए आवंटित फण्ड को वित्त विभाग के अधिकारी द्वारा रोका जाना बहुत अनुचित है. जिसकी शिकायत जोन के एफए, सीएओ और सीपीओ से किया जायेगा. इसके लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के मंडल संयोजक गुरुवार को चक्रधरपुर के अधिकारियों से मिलेंगे.