Responsive Ad Slot

Latest

News

दपू रेलवे का 26 फरवरी से होने वाला राजस्थान टूर रद्द

Thursday, 23 February 2017

/ by Vishal

जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के स्टाफ बेनिफिट फण्ड से 13 दिनों का होने वाला राजस्थान टूर को रद्द कर दिया गया है. रेलवे जोन के 100 कर्मियों के लिए राजस्थान के दर्शनीय स्थानों का टूर पैकेज 26 फरवरी से आयोजित होना था. जिसके लिए जोन के सभी मंडलों से आवेदन आमंत्रित किये गए थे. लेकिन अचानक से चक्रधरपुर मंडल के वित्त विभाग ने इस कार्यक्रम में अपना रोड़ा लगा दिया. टूर को लेकर मुख्यालय में ई-टेंडर के माध्यम से निजी एजेंसी का चयन किया गया था,

लेकिन इसका आयोजन चक्रधरपुर मंडल को करना था. जिसके बाद चक्रधरपुर मंडल के वरीय मंडल वित्त प्रबंधक ने एजेंसी के संचालक को चक्रधरपुर बुला कर पूरे कार्यक्रम का जानकारी प्राप्त किया था. परंतु बाद में कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला लिया गया. जिसके बाद नाराज रेलककर्मी व मेंस कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने महासचिव एसआर मिश्रा को पूरी घटना की जानकारी देते हुए

टूर का आयोजन सुनिश्चित करवाने की मांग की. इसके बाद एसआर मिश्रा ने दूरभाष  पर  बताया कि रेलकर्मी के मनोरंजन के लिए आवंटित फण्ड को वित्त विभाग के  अधिकारी द्वारा रोका जाना बहुत अनुचित है. जिसकी शिकायत जोन के एफए, सीएओ  और सीपीओ से किया जायेगा. इसके लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के मंडल संयोजक  गुरुवार को चक्रधरपुर के अधिकारियों से मिलेंगे. 

Don't Miss
© All Rights Reserved
Share By ❤️ Vishal