जयपुर। विद्याधर नगर थाने में एक व्यक्ति ने एक युवक ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का अरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि ए ब्लॉक, मुरलीपुरा निवासी मुकेश खंडेलवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि उनके पिताजी हाइपर टेंशन और गंभीर हृदय रोग से पीडि़त चल रहे थे। गत 19 जनवरी को वह चैकअप करवाने के लिए उन्नति टॉवर, सेंट्रल स्पाइन विद्याधर नगर स्थित एक निजी क्लिनिक पर पहुंचे। जहां डॉक्टर दिनेश को दिखाया। परिवादी मुकेश का आरोप है कि डॉक्टर दिनेश ने मेरे पिताजी का बीपी और पल्स रेट टेस्ट किए बिना ही उपचार के दौरान बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया। इसमें किसी ऐनेस्थीसिया के विशेषज्ञ डॉक्टर को नहीं बुलाया। इंजेक्शन लगने के बाद अचानक मुकेश खंडेलवाल के पिताजी की तयिबत बिगड़ गई और उनका देहांत हो गया। रिपोर्ट में मुकेश ने डॉक्टर पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।