Responsive Ad Slot

Latest

News

ऑस्ट्रेलिया: मेलबर्न में शॉपिंग सेंटर से टकराया प्लेन, 5 की मौत

Tuesday, 21 February 2017

/ by Vishal



नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के शहर मेलबर्न में एक शॉपिंग सेंटर से एक हल्के विमान के टकरा जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई हैं। यह विमान मेलबर्न के स्माल एसेन्डन एयरपोर्ट से उड़ा था और संभवत: इंजन फेल हो जाने के कारण दुर्घटना का शिकार हो गया।

हालांकि, पुलिस के अनुसार जब प्लेन टकराया तो उस वक्त शॉपिंग सेंटर बंद था और संभवत: उसके अंदर रहने वाले किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। विक्टोरिया प्रांत की पुलिस मंत्री लिसा नेविली के अनुसार यह विमान पास के बैस स्ट्रेट में स्थित तस्मानिया किंग आइलैंड जा रहा था और इसमें सवार सभी पांच लोग मारे गए। शॉपिंग सेंटर के प्रवक्ता ने बताया कि प्लेन दुर्घटनाग्रस्त होकर सेंटर के पिछले वेयरहाउस पर गिरा, लेकिन उसके सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं।

उल्लेखनीय है कि सेंट्रल मेलबर्न से करीब 13 किमी की दूरी पर स्थित एसेन्डन एयरपोर्ट का इस्तेमाल आमतौर पर हल्के विमानों के लिए किया जाता है। ऑस्ट्रेलियाई ट्रांसपोर्ट सेफ्टी ब्यूरो ने कहा कि वह इस बात की जांच करेगा कि स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे उड़ान भरने के बाद दो इंजनों वाला बीचक्राफ्ट बी 200 किंग एयर विमान आखिर दुर्घटनाग्रस्त कैसे हो गया। सेंटर से विमान टकराने के बाद उसमें विस्फोट हो गया और धुंआ निकलने लगा।

Don't Miss
© All Rights Reserved
Share By ❤️ Vishal