जयपुर । सार्वजानिक निर्माण मंत्री यूनुस खान और नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने नई दिल्ली में केंद्रीय परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से जयपुर में प्रस्तावित रिंग रोड परियोजना पर चर्चा की और केंद्र से वांछित सहायता दिलवाने का आग्रह किया।
गड़करी ने जयपुर रिंग रोड के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से सहयोग दिलवाने का भरोसा दिलवाया। बैठक में नगरीय विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मुकेश शर्मा और जयपुर विकास अभिकरण के आयुक्त वैभव गालरिया भी मौजूद थे।