Responsive Ad Slot

Latest

News

अमित शाह vs यूपी के लड़के: महारैलियों का दिन आज

Tuesday, 21 February 2017

/ by Vishal

अमित शाह vs यूपी के लड़के: महारैलियों का दिन आज

नई दिल्ली। यूपी में चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज मंगलवार को आखिरी दिन है।  इलाहाबाद में मंगलवार को राहुल गांधी और अखिलेश यागद का रोड शो होगा तो वहीं भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह की भी इलाहाबाद में रैली होगी, अमित शाह अल्लापुर में रोड शो भी करेंगे।

यूपी के लड़के दिखाएंगे दम

सपा और कांग्रेस के गठबंधन के चेहरे राहुल गांधी और अखिलेश यादव दोपहर 1 बजे से साझा रोड शो की शुरुआत करेंगे। आज होने वाला यह रोड शो आनंद भवन से शुरू होकर सिविल लाइंस होते हुए गोल पार्क तक जाएगा। रोड शो से पहले राहुल गांधी की रायबरेली में रैली भी है, राहुल करीब 11 बजे रैली करेंगे। मुख्यमंत्री अखिलेश भी यूपी के प्रतापगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, यह रैली करीब 10.30 बजे शुरू होगी। रैली के बाद अखिलेश राहुल के साथ इलाहाबाद में रोडशो करेंगे।

इलाहाबाद में अमित शाह

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी आज उत्तर प्रदेश में अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आएंगे, अमित शाह इलाहाबाद के अल्लापुर में रोडशो करेंगे जिसके बाद वह शाम को वाराणसी के लिए रवाना होंगे। अमित शाह का रोड शो दोपहर 12 बजे पानी की टंकी से शुरू होगा।

मैदान में लालू और डिंपल भी

वहीं, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी रायबरेली में रोडशो करेंगे। लालू सपा और कांग्रेस के गठबंधन के लिए वोट मांगेंगे। इसके साथ ही डिंपल यादव रानीगंज के में रैली को संबोधित करेंगी। उत्तर प्रदेश में सोमवार शाम 5 बजे चौथे चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा। चौथे चरण में 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, इनमें रायबरेली, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, बुंदेलखंड की चर्चित सीटें शामिल हैं।


यूपी में 7 चरणों में वोटिंग

यूपी में 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच 7 चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के बाद जिस तरह से बीजेपी को दिल्ली और बिहार में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है, वैसे में उत्तर प्रदेश का चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। मुख्यमंत्री चेहरे को सामने न लाकर एक बार फिर बीजेपी ने पीएम मोदी के चेहरे पर दांव खेला है। इसका कितना फायदा उसे इन चुनावों में मिलेगा वह 11 मार्च को सामने आ ही जाएगा।

Don't Miss
© All Rights Reserved
Share By ❤️ Vishal