Responsive Ad Slot

Latest

News

रेल बजट : नई सौगातों के लिए करना होगा इंतजार

Tuesday, 31 January 2017

/ by Admin

भोपाल। रेल बजट आने वाला है और मध्यप्रदेश समेत भोपालवासियों को भी बेसब्री से नई ट्रेन की सौगात का इंतजार है। पर बजट पर एक्सपर्ट की राय है कि इस बार भी पश्चिम मध्य रेलवे को कोई नई सौगात नहीं मिलने वाली है। क्योंकि पुराने प्रस्ताव ही इतने हैं कि रेलवे बोर्ड का उन्हें पास करने पर ही पूरा जोर रहेगा। आप भी जानें ये रेल बजट से संभावनाएं और निराशा...
जानें ये फैक्ट
  • * पूर्व में रेल बजट में की गई घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने की संभवना जरूर जताई जा सकती है।
  • * इसमें प्रदेश में रेल रेल नेटवर्क बढऩे से यात्रियों को कुछ हद तक राहत जरूर मिल सकती है।
  • * पश्चिम मध्य रेलवे से भोपाल, जबलपुर और कोटा के लिए 84 प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजे गए हैं।
  • * बोर्ड सदस्यों की बैठक में रेल मंडल के 12 प्रस्ताव ही स्वीकृत किए गए हैं।
  • * इस बार बजट में नई घोषणा करने के बजाय रेल मंडल पुराने प्रस्तावों को पूरा ही पूरा करेगा। बोर्ड ने सिर्फ उन प्रस्तावों को ही बजट में शामिल किया है, जिसका काम चल रहा है।
  • * प्रदेश में रेलवे के कुछ प्रोजेक्ट ऐसे हैं, जो रेलवे व राज्य सरकार यानी कि ज्वॉइंट वेंचर कंपनी एग्रीमेंट के तहत पूरे होने हैं। इसके लिए राज्य सरकार एमओयू साइन नहीं कर रही है। माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश इसमें रुचि नहीं ले रहा है।
मांगी गई हैं ये ट्रैन 
भोपाल रेलवे मंडल ने भोपाल से छपरा, राजेंद्र नगर, पटना के लिए सप्ताह में एक या तीन दिन तक स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए हबीबगंज-एलटीटी और हबीबगंज पुणे के बीच सप्ताह में तीन दिन के साथ ही बेंगलुुरु के लिए ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है। रेल मंडल ने यह प्रस्ताव सांसदों और जनप्रतिनिधियों की मांग पर तैयार कर भेजा है। इसके साथ ही हबीबगंज से राजेंद्र नगर पटना साप्ताहिक, हबीबगंज यशवंतपुर के बीच साप्ताहिक ट्रेन, भोपाल से छपरा साप्ताहिक ट्रेन, हबीबगंज से अहमदाबाद साप्ताहिक ट्रेन, हबीबगंज से एलटीटी साप्ताहिक, हबीबगंज पूणे के बीच सप्ताह में तीन दिन ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है।

Source : पत्रिका 
Don't Miss
© All Rights Reserved
Share By ❤️ Vishal