Responsive Ad Slot

Latest

News

पाटलिपुत्र स्टेशन से दरभंगा तक शीघ्र दौड़ेगी इंटरसिटी

Tuesday, 21 February 2017

/ by Vishal



पटना : रेलवे उत्तर बिहार को राजधानी पटना से सीधे जोड़ने की तैयारी में है। इसके लिए दरंभगा से पाटलिपुत्र स्टेशन के लिए सीधे इंटरसिटी के परिचालन का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके अलावा पिछले बजट में प्रस्तावित दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल (नई दिल्ली) के लिए अंत्योदय एक्सप्रेस का परिचालन भी शीघ्र शुरू हो सकता है। 1अभी उत्तर बिहार के दरभंगा और जयनगर तक ट्रेन से पहुंचने में लोगों आठ से दस घंटे लग जा रहे हैं। पाटलिपुत्र स्टेशन से दरंभगा के लिए ट्रेन शुरू होने से सफर मात्र साढ़े तीन घंटे में पूरा हो जाएगा। जयनगर से भी आने में बमुश्किल पांच घंटे लगेंगे। 1 पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक डीके गायेन ने कहा कि उत्तर बिहार के लोगों द्वारा दरभंगा और सीतामढ़ी से पटना तक के लिए सीधी इंटरसिटी रेल सेवा शुरू करने की मांग कई बार उठाई गई है। पूर्व मध्य रेल की ओर से इसका प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। शीघ्र ही अनुमति मिलने की संभावना है। इससे उत्तर बिहार के लोगों का पटना आना आसान हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले बजट में ही दरभंगा से आनंद विहार तक अंत्योदय ट्रेन चलाने की घोषणा की गई थी। रैक आ चुकी है। शीघ्र ही ट्रेन के चलाने की घोषणा की जा सकती है। अंत्योदय ट्रेन जन साधारण की तरह जनरल टिकट पर ही सफर कर सकेंगे। होली से पहले यह ट्रेन अगर चलाई जाती है तो यात्रियों को काफी अधिक फायदा हो सकता है। इस ट्रेन के चालू होने से उत्तर बिहार के लोग सीधे दिल्ली जा सकेंगे और वह भी जनरल टिकट के किराए पर। रेलवे को उम्मीद है कि जल्द ही अंत्योदय एक्सप्रेस के परिचालन शुरू की घोषणा हो जाएगी।’ पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक कहा- रेल मंत्रलय को भेजा प्रस्ताव1’ दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल के लिए अंत्योदय एक्सप्रेस का भी शीघ्र शुरू होगा परिचालन1’ दो माह के अंदर दीघा में बन जाएगा हॉल्ट1’ पाटलिपुत्र में कोचिंग कांप्लेक्स का निर्माण हुआ शुरू

Source : Jagran

Don't Miss
© All Rights Reserved
Share By ❤️ Vishal