Responsive Ad Slot

Latest

News

रेल महाप्रबंधक के दौरे को ले कार्यक्रम घोषित

Tuesday, 21 February 2017

/ by Vishal


तैयारी को अंतिम रूप दे रहा रेल प्रशासन
हो रही चर्चा, दो माह में भी एक बार आयें, साहब तो सुधर जाये स्थिति

 कटिहार : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक चाहते राम आगामी 23 फरवरी को कटिहार-मुकुरिया-राधिकारपुर रेलखंड का निरीक्षण करेंगे. स्थानीय रेल प्रशासन जीएम के आगमन को लेकर विभिन्न स्तरों पर तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी है. रेलवे सूत्रों के अनुसार जीएम निम्न कार्यक्रम के तहत रेलखंड का निरीक्षण करेंगे.

कटिहार रेल मंडल क्षेत्र में उनके आगमन को लेकर रेल प्रशासन तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए जी जान से जुटा हुआ है. कटिहार रेलवे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया व संवारा जा रहा है. कही कोई चूक नहीं रह जाय इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जीएम जिन-जिन क्षेत्र से होकर गुजरेंगे उन स्टेशनों को चकाचक किया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जीएम दो महीने में भी एक
बार रेल मंडल क्षेत्र का दौरा कर लें तो स्थित में व्यापक सुधार हो जायेगा.
समय                  स्टेशन कार्यक्रम
08.00 से 8.30 तक  कटिहार जनप्रतिनिधि, यूनियन व      मीडिया प्रतिनिधि के साथ बातचीत
08.45  से 9.30 तक  कटिहार कटिहार स्टेशन, रनिंग रूम व      कॉलोनी का निरीक्षण
09.50 से  10.20तक      कटिहार-डंडखोरा निरीक्षण
10.30 से 11.20 तक  डंडखोरा- सनौली निरीक्षण
11.40  से 12.00 तक  सनौली से सालमारी निरीक्षण
12 बजे से  12.20 तक  मुकुरिया  निरीक्षण
12.20 से 12.30   तक  मुकुरिया- बारसोई निरीक्षण  
12.30 से 13.00 बजे तक बारसोई रेलवे स्टेशन निरीक्षण
13.30  से 14.00 बजे तक रायगंज  निरीक्षण
15.00   से 16.00 बजे तक रायगंज- राधिकापुर निरीक्षण
16.00 बजे से 17.15 तक  राधिकापुर से बारसोई वापस,  वहां से       एन जे पी रवाना

Don't Miss
© All Rights Reserved
Share By ❤️ Vishal