Responsive Ad Slot

Latest

News

अंजान नंबर से परेशान हो रहे हैं तो ऐसे पता करें पूरी जानकारी

Wednesday, 22 February 2017

/ by Vishal

अंजान नंबर या प्राइवेट नंबर से आ रही कॉल्स हमेशा ही परेशान करती हैं। कई यूज़र्स अंजान नंबर से कॉल लेना पसंद ही नहीं करते हैं क्योंकि वो नहीं चाहते हैं कि किसी परेशानी में पड़ें। ऐसा जरुरी नहीं कि हर अंजान नंबर आपको परेशान करने के लिए ही कॉल कर रहा हो, कई बार कुछ जरुरी कॉल्स भी अंजान नंबर के जरिए आती हैं।

हालाँकि अक्सर लोग अनचाही मुसीबत से बचने के लिए अंजान नंबर को इग्नोर कर देते हैं, लेकिन ऐसे में कई जरुरी कॉल्स भी हाथ से मिस हो जाती हैं। अब मान लीजिए आपका कोई अपना नया नंबर लेने पर आपको सूचित कर रहा हो, तो? इसी असमंजस से बचने के लिए जरुरी है कि आपको कॉल करता का नाम और पता मिल जाए, जिससे आप उनसे संपर्क कर पाएं।
कॉल करने वाले की जानकारी आपके पास हो तो यदि कभी कोई आपको परेशान भी करे, तो आप उसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं एक ऐसा ही आसान तरीका जिससे आप कॉल करने वाले का नाम और पता जान सकते हैं।

स्टेप 1

Truecaller एक ऐसी एप है जो इस काम में आपकी सबसे अधिक मदद कर सकती है। आप अपने पीसी से Truecaller की वेबसाइट पर जाएं।


स्टेप 2

अब अपना देश सेलेक्ट करें, यदि आप इंडिया से हैं तो वहां पहले से ही इंडिया सेलेक्ट होगा और (+91) कोड होगा। अब आपको वो फोन नंबर एंटर करना है जिसकी जानकारी आप चाहते हैं।


स्टेप 3

फोन नंबर एंटर करते ही आपके सामने पॉपअप आएगा, जिस पर आपको साइन अप के लिए कहा जाएगा। आप फेसबुक या जीमेल के जरिए इससे कनेक्ट हो सकते हैं।


स्टेप 4

साइन अप की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ट्रू कॉलर आपको सर्च किए हुए नंबर की पूरी जानकरी दे देगा। यह जानकारी करीब 90% तक सही होती है।

अब नो मोर अननोन कॉल्स

ट्रू कॉलर से आप किसी भी कॉलर की जानकरी प्राप्त कर सकते हैं। इससे आप परेशानी से भी बच सकते हैं और आपकी जरुरी कॉल्स भी मिस नहीं होंगी।

Don't Miss
© All Rights Reserved
Share By ❤️ Vishal