देश और दुनिया में हर साल कई मूवी बनती हैं और यह फिल्में सिर्फ दर्शको के एंटरटेनमेंट के लिए बनाई जाती हैं। इन फिल्मों को देखने के बाद लोग खुश होते हैं वही कुछ लोग रोते हैं। दुनिया के फिल्म जगत में कुछ ऐसी फिल्में भी बनी हैं, जिसे देखने के बाद कई लोगों की जान चली गई। ये बात सुनकर आपको थोडा अजीब लग रहा होगा लेकिन यह सच है। देश-दुनिया में ऐसी कई फिल्में हैं जिन्होंने दर्शकों को हार्ट अटैक दिलाया या मौत के घाट उतार दिया है। आज हम उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिनको देखने के बाद कई लोगों की मौत हो गई।
1. राजू गरी गाड़ी (2015)
यह तेलुगु हॉरर फिल्म है और यह 7 रियलिटी टीवी शो कंटेस्टेंट की लाइफ पर बेस्ड है। यह हॉरर फिल्म आपको कई रातों तक बुरे सपने दिखाकर डराने में सक्षम है। Thehansindia.com में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद में फिल्म की स्क्रीनिंग पर खौफ में आए 55 वर्षीय शख्स ने दो बार थियेटर से बाहर निकलने की कोशिश की थी। हालांकि, जब वह ऐसा नहीं कर पाया तो सीट पर बैठे-बैठे उसकी मौत हो गई थी।
2. The Conjuring 2 (2016)
फिल्म The Conjuring की सीरीज फिल्म जगत के इतिहास की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक है। रियल इंसिडेंट पर बेस्ड फिल्म के दोनों पार्ट ने ऑडियंस को जमकर डराया और खतरनाक सपने दिखाए हैं। TOI में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'The Conjuring 2' देखने के बाद 65 साल के बुजुर्ग को जमकर सीने में दर्द हुआ और हॉस्पिटल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।
3. द पैशन ऑफ द क्राइस्ट (2004)
यह फिल्म क्राइस्ट के जीवन के आखिरी 12 घंटों पर आधारित है। फिल्म में परोसी गई हिंसा की वजह से इसे बेहद क्रिटिसाइज किया गया था। Cnn.com में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी 2004 में फिल्म देखने के बाद 56 वर्षीय स्कॉट पैगी को दिल का दौरा पड़ा था। घटना के एक महीने बाद 41 वर्षीय ब्राजील के रहने वाले जोस जेराडो सारेस का भी कुछ ऐसा ही हाल हुआ था।
4. अवतार (2009)
दुनिया के सबसे अच्छी फिल्मों में से एक अवतार फिल्म भी एक व्यक्ति की जान ले चुकी है। मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, टायवान के रहने वाले 42 वर्षीय शख्स को फिल्म देखते हुए थियेटर में हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया। डॉक्टर्स ने आरोप लगाया था कि 'अवतार' के विजुअल इफेक्ट्स देख वह शख्स ओवर-एक्साइटेड हो गया था, यही उसकी मौत का कारण बना।
5. ग्रैंड मस्ती (2013)
यह फिल्म एडल्ट कॉमेडी फिल्म है और इसकी वजह से 22 साल के युवक की जान चुकी है। DNA में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, जब मुंबई के रहने वाले 22 वर्षीय मंगेश भोगल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सिनेमाहॉल में फिल्म देख रहे थे, तब उनकी मौत हुई। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, हंसते-हंसते मंगेश का बुरा हाल था। इसी वजह से उन्हें हार्ट अटैक आया और अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी डेथ हो गई थी।
6. The Exorcist (1973)
दहशत से भरे फिल्म के सीन्स ने असल जिंदगी में कई लोगों की जान ली है। फिल्म में काम करने वाली एक्ट्रेस वलसिलिकी मालियारोस, मैक्स वॉन के भाई और लिंडा ब्लेयर के दादा की मौत इस हॉरर फिल्म को देखने के बाद हुई थी।
7. एलियन्स (1986)
दिसंबर 2010 में 'एलियन्स' देखते हुए 8वीं क्लास के स्टूडेंट एम प्रभाकर की मौत हो गई थी। हैदराबाद का रहने वाल प्रभाकर स्कूल हॉस्टल में 500 स्टूडेंट्स के साथ मिलकर यह फिल्म हॉरर देख रहा था। फिल्म के बीच वह वाशरूम जाने के लिए उठा और वहां गिर गया। कुछ देर बार स्टूडेंट्स ने उसे वॉशरूम में पड़ा हुआ पाया। हॉस्पिटल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया था।
8. The Creeping Unknown (1955)
यह फिल्म एक एस्ट्रोनॉट की लाइफ पर आधारित है, जो पृथ्वी पर वापस आते वक्त एक संक्रमित एलियन को अपने साथ ले आता है। यह एलियन धरती पर आतंक मचाता है। फिल्म हॉरर मूवीज के इतिहास में दर्ज की गई है, क्योंकि इलिनोइस में हुई स्क्रीनिंग के दौरान एक 9 साल के बच्चे की डर के मारे थियेटर में ही मौत हो गई थी।