वाराणसी: कैंट से महानगरी एक्स.बुधवार को प्लेटफार्म नंबर एक से रवाना की गई। एक दिन पहले हुए हंगामे को देखते रेलवे अफसरों ने एहतियातन कई बार इसका प्रसारण कराया। वाशिंग लाइन ब्लाक के कारण इसके रैक धुलाई व मेंटनेंस के लिए मंडुआडीह भेजे गए थे, वहां से आने पर इसे प्लेटफार्म एक पर लगाया गया।