नीमकाथाना। राज्य में एटीएम से ठगी करने वालों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। यहां आए दिन वारदातें होने के बाद भी पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। ऐसे ही दो वारदाते सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र में रहने वाले दो लोगों के साथ घटित हुई। आरोपियों ने दोनों के एटीएम कार्ड को ब्लॉक करके उनके खाते से 71 हजार रुपए निकाल लिए।
वारदात का शिकार फौजी पवन यादव नीमकाथाना इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पीडित के फोन पर अज्ञात लोगों ने फोन किया। आरोपियों ने अपने आप को बैंककर्मी बताकर उसके एटीएम के पासवर्ड पूछ लिए। कुछ ही देर बाद पीडित के मोबाइल पर उसके खाते से 36 हजार रुपए ट्रांजेक्शन का मैसेज आया। इसी प्रकार दूसरी वारदात सिरोही निवासी बाबूलाल के साथ घटित हुई। पुलिस ने बताया कि उसके पास भी अज्ञात लोगों ने बैंककर्मी बनकर फोन किया और उसके खाते से 35 हजार रुपए निकाल लिए। पीडित को ठगी का पता लगने पर वह थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।