Responsive Ad Slot

Latest

News

यूपी चुनाव 2017: आज इन विधानसभा सीटों पर हो रहा है मतदान

Thursday, 9 March 2017

/ by Vishal


नई दिल्ली। आज गुरुवार को यूपी के अंबेडकर नगर और उत्तराखंड के चमोली का एक-एक विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है। अम्बेडकर नगर जिले का अलापुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार चंद्रशेखर कायाजिया की मृत्यु के कारण यहां चुनाव स्थगित किया गया था। इस सीट पर चुनाव दूसरे चरण में गेट 15 फरवरी को होना था। कनौजिया की मृत्यु के बाद एसपी ने उनकी पत्नी संगीता चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर कुल 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

चमोली जिले की कर्नप्रयाग विधानसभा सीट पर भी आज गुरुवार को भी मतदान हो रही है इस सीट पर बसपा के प्रत्याशी की मौत के बाद चुनाव स्थगित किया गया था बहुजन समाज पार्टी ने ज्योति कनवासी को मैदान में उतारा है कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक डा अनुसूयिया प्रसाद मैखुरी, बीजेपी के सुरेंद्र नेगी, भाकपा के इंद्रशे मैखरी समेत सभी सभी पूर्व में चुनाव मैदान में हैं।


Don't Miss
© All Rights Reserved
Share By ❤️ Vishal